दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा, "दिल्ली में पर्याप्त पानी नहीं है... दिल्ली में कुल पानी की सप्लाई 1050 MGD है जिसमें से 613 MGD हरियाणा से आता है... कल 18 जून को ये मात्रा घटकर 513 MGD हो गई है. आज के दिन 100 MGD पानी की कमी दिल्ली में है. दिल्ली के लोगों की ये परेशानी दूर करने के लिए हमने हर संभव प्रयास कर लिए। मैंने हिमाचल के मुख्यमंत्री से बात की. हरियाणा ने हिमाचल का पानी देने से भी मना कर दिया... सुप्रीम कोर्ट ने भी माना कि दिल्ली में पानी का संकट है लेकिन इसके बावजूद भी हरियाणा सरकार ने दिल्ली को पानी नहीं दिया. दिल्ली में 3 करोड़ लोग रहते हैं जिन्हें 1050 MGD पानी मिला है।
#atishilettertopm #pmmodi #Delhiwatercrisis #BJP #AAP #Atishi #ArvindKejriwal #AamAadmiParty #BJPProtest #Watershortage #fulltimeChiefMinister #DelhiCM