Paper Leak: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को नीट व यूजीसी-नेट पेपर लीक मामले में आड़े हाथों लिया है। भूपेश बघेल ने 21 जून को रायपुर में कहा कि ये सिर्फ़ पेपर लीक भर नहीं है, यह एक महाघोटाला है। UGC-NET की तरह ही NEET की परीक्षा को तत्काल रद्द किया जाए। शिक्षा मंत्री और NTA अध्यक्ष को बर्खास्त किया जाए और उसके खिलाफ FIR भी हो।