प्रदेश में प्री मानसून की बारिश्या का दौर जारी है। आज सवेरे जहां राजधानी जयपुर में बादल छाए रहे वहीं चित्तौड़गढ़ के डूंगला क्षेत्र में रात से ही बारिश का दौर जारी है। बारिश से होने से मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं बांसवाड़ा के घाटोल क्षेत्र में भी बारिश होने के समाचार मिले हैं।