Delhi BJP अध्यक्ष Virendra Sachdeva ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

IANS INDIA 2024-06-24

Views 12

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आईएएनएस को दी प्रतिक्रिया में आम आदमी पार्टी के अनशन पर निशाना साधते हुए कहा कि हर बार आम आदमी पार्टी एक ही ड्रामा करती है, सिर्फ धरने पर बैठना इनकी नौटंकी शुरू हो चुकी है। पानी की समस्या को लेकर उन्होंने कोई समाधान नहीं किया, सिर्फ पत्र लिखते रहते हैं। पत्र के अलावा इन्होंने कोई काम नहीं किया। ऐसी टेंट में धरना स्थल चल रहा है। दिल्ली सरकार के मंत्री और उनके विधायक पानी की कालाबाजारी में व्यस्त हैं। सिर्फ दूसरों पर आरोप लगाते रहते हैं। कई बार बैठक भी हो चुकी है लेकिन कभी कोई निष्कर्ष नहीं निकला। ये लोग सिर्फ पत्र लिखते हैं कभी प्रधानमंत्री को पत्र लिखते हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं करते। वहीं अरविंद केजरीवाल की जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई पर सचदेवा ने कहा कि माननीय अदालत का जो भी फैसला होगा उसे सबको मानना चाहिए।

#virendrasachdeva #delhibjp #aamaadmiparty #aap #aapsatyagrah #delhiwatercrisis #arvindkejriwal #kejriwalbail

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS