दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल के विधानसभा में दिए भाषण पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जैसे लोग ही सदन में झूठ बोल सकते हैं। सचदेवा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन किया है और उनकी नैतिकता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का इस्तीफा स्वेच्छा से नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट की बंदिशों के कारण लिया गया है। सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल जेल में कूलर और घर के खाने की मांग कर रहे थे, जबकि दिल्ली में बच्चे पानी में डूबकर मर रहे थे। उन्होंने स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक के वादों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल में 7 स्कूल भी नहीं बने और 500 क्लीनिकों का वादा भी पूरा नहीं हुआ।
#KejriwalUnderFire #VirendraSachdeva #DelhiPolitics #BJPvsAAP #KejriwalDrama #LiquorScam