बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत द्वारा महाराष्ट्र भवन में सीएम सुइट की डिमांड को लेकर शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि कंगना इतनी बड़ी हो गई हैं कि उन्हें राष्ट्रपति भवन या पीएम के आवास पर ही रखा जाए। नए सांसद जब जिस राज्य से चुने जाते हैं तो उन्हें उनके राज्य के ही सदन में रखा जाता है। अब कंगना रनौत को सीएम सुइट दिया जाए, ये एक मजाक है। उनकी व्यवस्था हिमाचल भवन में की जानी चाहिए, न कि महाराष्ट्र भवन में फिर तो महाराष्ट्र में ऐसे कई सीनियर सांसद हैं तो उन्हें भी सीएम का कमरा दिया जाना चाहिए। इसके अलावा उज्जवल निकम की नियुक्ति एक बार फिर पब्लिक प्रोसिक्यूटर के तौर पर किए जाने पर संजय राउत ने कहा कि उज्जवल निकम एक बड़े वकील हैं। लेकिन यदि उनकी नियुक्ति बीजेपी से चुनाव लड़ने के बाद एक बार फिर से चीफ पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के तौर पर की गई है, तो उन्हें पहले कहना होगा कि कसाब को फांसी देने वाले वकील को बीजेपी फांसी दे रही थी। वहीं लोकसभा स्पीकर की नियुक्ति पर संजय राउत ने कहा कि लोकसभा में स्पीकर का महत्व होता है। विपक्ष से चर्चा कर स्पीकर चुना जाना चाहिए और डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को मिलना चाहिए।
#Sanjayraut #shivsenaubt #kanganaranaut #bjp #ujjwalnikam #publicprosecutor #loksabhaspeakerelection