खेरोट गांव में रंजिश के चलते युवक की हत्या के बाद फैला आक्रोश

Patrika 2024-06-25

Views 88

प्रतापगढ़. कोतवाली इलाके के खेरोट गांव में सोमवार रात को युवक की हत्या के बाद माहौल गर्मा गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के तीन वाहनों पर भी पथराव किया। साथ ही प्रतापगढ़-अरनोद मुख्य मार्ग पर जाम लगाया और टायर जलाकर जमकर प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। घटना का पता चलने पर मंत्री हेमंत मीणा मौके पर पहुंचे व लोगों से बात की। उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। साथ ही लोगों से समझाइश भी की। जिसके बाद जाम हटाया गया। गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। मंगलवार सुबह करीब सात बजे लोगों ने फिर से अरनोद-प्रतापगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर जाम खुलवाया। इधर पोस्टमार्टम से पहले आक्रोशित महिलाओं ने जिला चिकित्सालय के सामने एनएच पर जाम लगा दिया। जिससे यहां करीब १५ मिनट तक मार्ग बाधित रहा। मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया गया लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी, कड़ी कार्रवाई, मुआवजे व परिवार के एक सदस्य की सरकारी नौकरी सहित अन्य मांगों को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया गया। जिससे माहौल गर्मा गया। अधिकारियों की समझाइश पर लोग माने। आईजी एस परिमला भी प्रतापगढ़ पहुंची और जिला पुलिस से वारदात की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि खेरोट गांव में घनश्याम ( ३२) पुत्र बंशीलाल प्रजापत का जहाजपुर रोड पर र्इंट भट्टा है। यहां पास में शराब ठेका व ढाबा भी है। यहां धूल-धुआं उडऩे की बात को लेकर ठेके पर काम करने वाले जयसिंह लबाना का घनश्याम के साथ विवाद हुआ था। रात को करीब ६ लोग घनश्याम के घर पहुंचे और उस पर धारदार हथियारों से वार कर भाग गए। घायल घनश्याम को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों कों सौंपकर अंतिम संस्कार करवा दिया। इधर आरोपी जयसिंह को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य की तलाश जारी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS