राहुल गांधी को विपक्ष का नेता और स्पीकर के चुनाव को लेकर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कंसेंसस की बात करते-करते उसे कंडीशनल कर दिया और कह दिया गया कि आप पहले डिप्टी स्पीकर हमें दीजिए तब हमें स्पीकर का पद देंगे, बांसुरी ने कहा कर्नाटक में देख लीजिए, तमिलनाडु देख लीजिए तेलंगाना देख लीजिए इन सभी राज्यों में चाहे स्पीकर हो या चाहे डिप्टी स्पीकर हो दोनों ही पद इंडी अलायंस के पास है वहां उन्होंने क्यों नहीं बोला कि स्पीकर पद हमारे पास है डिप्टी स्पीकर पर विपक्ष के पास रहना चाहिए अगर कंसेंसस से होता तो बहुत ज्यादा अच्छा होता, बांसुरी स्वराज ने कहा मैं यह भी पूछना चाहती हूं माननीय के सुरेश जी इतने अनुभवी नेता हैं उन्हें लीडर ऑफ अपोजिशन क्यों नहीं बनाया गया? उनको इंडी अलायंस और कांग्रेस पार्टी ने ऐसे चुनाव में क्यों दिखाया जहां पर इंडी अलायंस जानता है कि बहुमत उनके पास नहीं है।
#ombirla #ksuresh #parliamentsession #loksabhaspeakerelection #loksabha