राहुल गांधी ने अनुराग ठाकुर के जाति पूछने को अपना अपमान बताया है इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, 100 चूहे खाकर कांग्रेस इंडिया एलायंस हज पर चला है। आज जिस प्रकार से लीडर ऑफ अपोजिशन के तौर पर नही लीडर ऑफ हिपोक्रेसी के रूप में राहुल गांधी बयान दे रहे हैं. शहजाद पूनावाला ने कहा, वैसे अनुराग ठाकुर ने जाति नहीं पूछी अनुराग ठाकुर ने कहाथा कि जिनको अपनी कास्ट का ज्ञान नहीं है वह जाति घटना की बात कर रहे हैं. उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया परंतु यदि जाति पूछना गाली है तो बताइए कि राहुल गांधी पूरे देश को गाली दिलवाना चाह रहे हैं क्या? और राहुल गांधी ने स्वयं एक नहीं अनेक मंचों पर केवल राजनीतिक लोगों से नहीं बल्कि पत्रकारों से उनकी जातियां पूछी है. एक सार्वजनिक मंच पर जब शिवप्रसाद नाम के पत्रकार को उनकी जाति पूछी गई भरी मंच से तो उनकी पिटाई कर दी गई थी. तो जो लोग स्वयं दूसरों को और निजी संस्थानों के लोगों से और पत्रकारों से जातियां पूछ रहे हैं आज वह आग बबूला हो रहे हैं फिर तुमको बताना चाहिए कि क्या उनकी जो कृत थे वह गाली देने लायक थी क्या ?