Lok Sabha Speaker को लेकर दिए Rahul Gandhi के बयान पर बरसी BJP

IANS INDIA 2024-07-01

Views 3

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा चल रही है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बहस की शुरूआत की इस दौरान उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो पीएम मोदी के आगे झुक गए। राहुल गांधी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बन गए लेकिन संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करना उनके चरित्र का हिस्सा नहीं है। डीएनए वैसे दादी मां वाला है जिन्होंने इमरजेंसी लगाकर संवैधानिक संस्थाओं को कुचला था। राहुल गांधी आप शायद भूल गए कि झुकना क्या होता है ? झुकना तब होता है जब राजीव शुक्ल 2012 में MoS पार्लियामेंट्री अफेयर्स सोनिया गांधी और परिवार के आदेश पर राज्यसभा के पीठानसीन अधिकारी से कहते हैं कि सदन स्थगित कर दो ये झुकना होता है, झुकना तब होता है जब प्रधानमंत्री और उनकी कैबिनेट द्वारा जो अध्यादेश बनाया गया है उसको एक एमपी सार्वजनिक रूप में आकर फाड़कर फेंक देता है ये झुकना होता है सरकार का।

#parliamentsession #loksabha #rahulgandhi #hinduism #shehzadpoonawalla #congress #bjp

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS