काशी में तीन दिवसीय जगन्नाथ रथ यात्रा मेला शुरू हो गया है। सुबह की मंगल आरती के बाद भगवान जगन्नाथ के दर्शन शुरू हो गए। भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग गया। वातावरण 'हर-हर महादेव' के जयकारों और डमरू की आवाज से गूंज उठा। पंडित राधेश्याम पांडे ने जगन्नाथ रथ यात्रा के इतिहास और उत्सव के बारे में जानकारी देते हुए बताया की जब भक्त भगवान को स्नान कराते हैं, तो अगले दिन भगवान बीमार पड़ जाते हैं और 14 दिनों तक अस्वस्थ रहते हैं। इस दौरान भगवान को काढ़ा पिलाया जाता है, जिसे बाद में भक्तों में बांटा जाता है।
#Kashi #Jagannath Rath Yatra #Three-day Jagannath Rath Yatra #Lord Jagannath Rath Yatra #Lord Jagannath #Varanasi #Har-Har Mahadev #Rath Yatra 2024 #Varanas