ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य कमाल फारुकी ने मुस्लिम महिलाओं से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि उसके ऊपर हम अभी समीक्षा कर रहे हैं और कैसे रिएक्ट करना है ये आपको बताएंगे। इसके अलावा यूसीसी पर उन्होंने कहा कि हमें UCC किसी भी हाल में स्वीकार नहीं है, हमारे जो पर्सनल लॉ हैं उसके अंदर हम दखल नहीं चाहते हैं, हम कानून में मिले हक को इस्तेमाल करेंगे। सीएम योगी के बयान पर कहा कि योगी कौन होते हैं, ऐसा कहने वाले अगर मोहर्रम नहीं मनेगा तो रामलीला भी बंद होनी चाहिए। सड़क पर कोई भी धार्मिक कार्यक्रम नहीं होना चाहिए, हिंदू, सिख, ईसाई किसी का भी नहीं।
#aimplb #muslimpersonallaw #supremecourt #kamalfaruqui #uniformcivilcode #cmyogiadityanath