SC के फैसले और CM Yogi के बयान पर AIMPLB के Qasim Rasool Iliyas ने दी प्रतिक्रिया

IANS INDIA 2024-07-14

Views 0

एआईएमपीएलबी प्रवक्ता कासिम रसूल इलियास में बताया कि सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट का जिक्र करते हुए मुस्लिम पर्सनल बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा है कि सर्वोच्च अदालत ने अपने फैसले को ‘इंट्रेस्ट ऑफ वुमेन’ यानी औरतों की भलाई के लिए बताया है, जबकि हमारा ये मानना है कि कोर्ट का ये फैसला औरतों के लिए और मुसीबत खड़ी करेगा। उन्होंने कहा कि मु्स्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की वर्किंग कमेटी ने बोर्ड को अथॉरिटी दी है कि लीगल कमेटी से बात कर इस फैसले को कैसे वापस लिया जा सकता है इस पर काम करे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान को लेकर इलियास ने कहा कि उन्होंने सिर्फ मोहर्रम का जिक्र क्यों किया। कांवड़ यात्रा का जिक्र क्यों नहीं किया और भी त्यौहार है उत्तर प्रदेश में सड़कों पर मनाए जाते हैं जागरण होते हैं लेकिन मोहर्रम का जिक्र क्यों किया जा रहा है। यह सिर्फ दो समुदायों को आपस में लड़ने की कोशिश की जा रही है और योगी जी को देश के बारे में कुछ जानकारी नहीं है कुछ भी बोल सकते हैं।

#aimplb #muslimpersonallaw #supremecourt #qasimrasooliliyas #uniformcivilcode #cmyogiadityanath

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS