Maulana Tauqeer Raza के बयान पर Shehzad Poonawalla का विपक्ष पर पलटवार

IANS INDIA 2024-07-16

Views 6

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बरेली के मौलाना तौकीर रजा के हिंदू लड़के-लड़कियों को इस्लाम में परिवर्तित करवाकर उनकी शादी कराने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "जहर फैलाने वाले मौलाना तौकीर रजा ने खुलेआम ऐलान किया है कि धर्मांतरण और लव जिहाद सार्वजनिक रूप से कराएंगे परंतु जो लोग मोहब्बत की दुकान की बात करते है वो लोग इस नफरत के भाईजान पर क्यों चुप है। राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा जो लड़की हूं लड़ सकती है के बड़े बड़े नारे देती हैं उनके साथ तौकीर रजा दिखाई देते है। तौकीर रजा यूपी कांग्रेस से 2022 में जुड़े थे। पूरा प्रोत्साहन उनको कांग्रेस से ही मिलता है। ये वही कांग्रेस पार्टी है जो सनातन को जहर मानती है वह तौकीर रज़ा पर साइलेंस क्यो हैं? नफरती मौलानाओं के साथ कांग्रेस का प्यार दिखता है, हिंदू विरोधी तौकीर रजा पर सख्त कार्रवाई होगी और यह पहली बार ऐसे बयान नहीं दे रहे हैं इससे पहले भी यह कह चुके हैं कि मुस्लिम युवक गृह युद्ध करेंगे। इस पर इंडी अलायंस और कांग्रेस ने कुछ नहीं बोला। यही इनकी मोहब्बत की दुकान है।"

#bjp #shehzadpoonawalla #Maulanatauqeerraza #lucknow #upnews #islam #bareily

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS