दिल्ली में 9वीं कक्षा के नतीजों को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के नौवीं कक्षा के नतीजे सामने आए जिनमें 17 हजार से अधिक छात्रों के दूसरी बार फेल होने की खबर ने शिक्षा मंत्री के वर्ल्ड क्लास शिक्षा के दावों की पोल खोल दी है। बीजेपी लगातार कहती रही है कि केजरीवाल सरकार के स्कूलों में शिक्षा का स्तर बदहाल है और खासकर 9वीं और 11वीं क्लास में सरकार जानबूझकर कर बड़ी संख्या में कमजोर छात्रों को फेल करती है ताकि कम से कम छात्र दसवीं की परीक्षा दें और सरकार दसवीं एवं बारहवीं का नतीजा अच्छा दिखा सके।
#virendrasachdeva #delhi #delhinews #delhibjp #bjp #aapgovernment #delhischoolresult