Akhilesh Yadav ने कहा, 'Centre Wise जिन बच्चों को सबसे ज्यादा नंबर मिले हैं, उनकी List जारी होगी?'

IANS INDIA 2024-07-22

Views 25

लोकसभा में नीट पेपर लीक मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने कहा, पेपर लीक का रिकॉर्ड जरूर ये सरकार बनाएगी। मुझे इसके बैकग्राउंड में नहीं जाना कि कब, कैसे, किस संस्था को बनाया गया। पूरे देश के छात्र इसपर आंदोलित थे। लगातार अखबार और सीबीआई की जांच के बाद चीजें सामने आ रही हैं। लोग पकड़े जा रहे हैं। जेल भेजे जा रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा, मैं पूछना चाहता हूं, क्या सेंटर वाइज जिन बच्चों को सबसे ज्यादा नंबर मिले हैं, उनकी सूची जारी होगी? कई सेंटर ऐसे हैं, जहां 2 हजार, ढाई हजार बच्चे पास कर गए। कई प्रदेश की ऐसी जगह है जहां 650 से ज्यादा नंबर हैं। अगर ये संस्था इतनी क्रेडिबल थी, तो जिन सेंटर पर ये परीक्षा हुई उसका ढांचा क्या था? अखिलेश यादव ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के लिए कहा, जब तक ये मंत्री जी रहेंगे तो बच्चों को न्याय नहीं मिलेगा

#akhileshyadav #neet #samajwadiparty

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS