Karnataka में Ramnagar का नाम बदले जाने पर कांग्रेस सरकार पर BJP ने साधा निशाना

IANS INDIA 2024-07-26

Views 30

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण करने का फैसला लिया है। राज्य सरकार के इस फैसले की आलोचना करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आखिरकार कांग्रेस पार्टी को प्रभु श्रीराम से इतनी नफरत क्यों है, कर्नाटक में जहां खटाखट लूट चल रही है मुद्रा स्कैम, वाल्मीकि स्कैम एक के बाद एक स्कैम वहां पर जनसमस्याओं को सुलझाने के बदले रामनगर का नाम बदल दिया गया। ऐसा क्यों किया गया, रियल स्टेट के दोस्तों को मदद पहुंचानी है। उनसे कुछ लेना देना है या प्रभु श्रीराम के प्रति इतनी उदासीनता और नफरत है कि कभी राम जी के अस्तित्व पर सवाल कभी राम मंदिर का विरोध कभी राम जी के ऊपर अभद्र टिप्पणी।

#Karnatakagovernment #Karnatakaramnagar #ramnagar #congress #shehzadpoonawalla #shriram

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS