उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को बीजेपी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बैठक हुई। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो काम विदेशी अक्रांता करते थे वो काम सेक्युलरिजम के नाम पर किया जा रहा है। ये लोग आपस में समाज के अलग अलग वर्गों को लड़ाने का काम कर रहे हैं। इसके आलावा सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा को लेकर कहा कि इस समय पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा चल रही है, सपा सरकार में इसी कांवड़ यात्रा को प्रतिबंधित किया गया था। इस यात्रा से जुड़े रोजगार को बर्बाद करने का काम किया गया। यात्रा से जुड़े रोजगार सालभर इससे अपनी जीविका चलाते थे।
#cmyogiadityanath #lucknow #upnews #bjp #kanwaryatra #westernup #cmyogispeech