OBC Reservation Quota के मुद्दे पर CM Mamata पर Dy CM KP Maurya ने साधा निशाना

IANS INDIA 2024-08-22

Views 1

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि ममता बनर्जी की सरकार पूरी तरह ओबीसी विरोधी है। ओबीसी का आरक्षण छीनकर अपने वोटबैंक को, घुसपैठियों को देने के लिए ये घुसपैठियों की जो खाला बनी बैठी हैं, यह बहुत चिंताजनक स्थिति है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने जो मुस्लिमों को ओबीसी में शामिल करके अनेक प्रकार के लाभ दिए गए थे। ओबीसी के सारे प्रमाणपत्रों को रद्द कर दिया गया है। मुझे विश्वास है कि सर्वोच्च अदालत भी ओबीसी के अधिकारों की रक्षा करेगी। मुसलमानों को ओबीसी बनाकर ओबीसी का हक उनको देना ये महापाप है और ओबीसी के अधिकारों पर डाका है। भारतीय जनता पार्टी इसके लिए जरूर लड़ेगी।

#UPnews #Keshavprasadmaurya #mamatabanerjee #obcreservation #muslim #supremecourt

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS