राजेंद्र नगर में जो हुआ है वह हादसा नहीं वह हत्या और अगर आप देखे तो पिछले चार हफ्तों में ऐसी आठ हत्याएं हुई मगर आम आदमी पार्टी की सरकार निर्लज्जता से अपने गुनाहों का दोष किसी और पर डालते हैं आज कॉरपोरेट उनका है, विधायक उनका है, एमसीडी उनका जल बोर्ड उनका, फायर सर्विस उनका, सरकार उनकी, प्रदोष किसी और का है. सवाल पैदा होता है कि क्या 18 जून शैली ओबेरॉय नहीं कहा था इस बार मानसून एंजॉय करना है. फरवरी में अगर सौरभ भारद्वाज उनके साथ कॉर्पोरेट नहीं कर रहे थे तो उन्होंने ये आश्वासन क्यों दिया ? शहजाद पूनावाला ने कहा, सवाल यह बनता है की वहां कॉर्पोरेटर, वहां के विधायक, मंत्री आतिशी, मंत्री सौरभ भारद्वाज और जेल से सरकार चला रहे हैं अरविंद केजरीवाल क्या इनको जिम्मेदारी उठाते हुए अपना इस्तीफा नहीं देना चाहिए?