पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हॉकी के आखिरी ग्रुप मैच में 3-2 से हराया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। ओलंपिक में भारत की इस कामयाबी पर हॉकी इंडिया के अध्यक्ष और पूर्व खिलाड़ी दिलीप तिर्की ने कहा कि हॉकी इंडिया के लिए ये गर्व का पल है। खिलाड़ियों ने काफी अच्छी हॉकी खेली।
#parisolympics #parisolympics2024 #formerhockeyplayer #diliptirkey #indianhockeyteam #indvsaushockeymatch