पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हॉकी के आखिरी ग्रुप मैच में 3-2 से हराया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। भारत की इस ऐतिहासिक जीत से भारतीय फैन्स गदगद दिखाई दिए। हॉकी टीम को सपोर्ट करने बड़ी तादाद में पहुंचे भारतीय फैन्स में खासा उत्साह नजर आया।
#parisolympics #parisolympics2024 #indianhockeyteam #indvsaushockeymatch