Delhi Coaching हादसे की जांच CBI को सौंपने के हाईकोर्ट के फैसले का BJP ने किया स्वागत

IANS INDIA 2024-08-02

Views 35

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा ओल्ड राजेंद्र नगर में छात्रों की मौत के मामले पर सीबीआई जांच के आदेश का स्वागत करते हुए कहा है कि सीबीआई इस पूरे मामले को स्पष्टता के साथ लाएगी कि किसकी गलती थी, किसकी खामियां थीं लेकिन जिस प्रकार से नगर निगम की गलती सामने आई है उससे आम आदमी पार्टी पल्ला नहीं झाड़ सकती। इसमें यह भी सामने आएगा कि आखिर क्यों यह घटना हुई यह जांच में स्पष्ट होगा। अब प्रदर्शनकारी छात्रों को वहां से हट जाना चाहिए सीबीआई जांच के हाईकोर्ट ने आदेश दे दिए हैं और दिल्ली सरकार के मंत्री, विधायक और पार्षद अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकते हैं।

#Virendrasachdeva #bjp #delhibjp #delhihighcourt #delhicoachinginstitute #cbiinquiry

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS