सीसवाली में खाड़ी की नदी में उफान, अन्ता-सीसवाली मार्ग अवरुद्ध

Patrika 2024-08-08

Views 10

हाड़ौती अंचल में गुरुवार को दिनभर बादल छाए रहे। कुछ जगहों पर रिमझिम बारिश हुई। कोटा शहर में सुबह बादल छाए और दोपहर 12 बजे रिमझिम बारिश हुई। उसके बाद फिर बादल छाए रहे। तापमान में गिरावट दर्ज की गई। कोटा का अधिकतम तापमान 4 डिग्री गिरकर 29.2 व न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह 1.8 एमएम बारिश दर्ज की गई।

झालावाड़ शहर में दिनभर बादलों की आवाजाही रही, लेकिन बिन बरसे ही निकाल गए। खानपुर में 15 व मनोहरथाना में एक एमएम बारिश दर्ज गई। पर्याप्त बारिश नहीं होने से उमसभरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम 25 डिग्री रहा।
बारां शहर समेत जिले के कई उपखंड क्षेत्रों में बरसात का दौर देर रात तक जारी रहा। इसके चलते शाहाबाद में 54 एमएम, मांगरोल में 36 एमएम, अंता में 29 एमएम, बारां में 11 एमएम समेत छबड़ा, छीपाबड़ौद, अटरू, किशनगंज व भंवरगढ़ क्षेत्र में भी बारिश हुई। बरसात से कई नदियों में उफान रहा। मांगरोल क्षेत्र के सीसवाली क्षेत्र स्थित खाड़ी की नदी में भी उफान आ गया। इससे अन्ता-सीसवाली मार्ग अवरुद्ध हो गया।

बारिश का दौर जारी रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार, एक परिसंचरण तंत्र दक्षिणी हरियाणा व आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन सामान्य स्थिति पर है। पूर्वी राजस्थान में आगामी 5-7 दिन मेघगर्जन व बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। कोटा संभाग में 12 अगस्त तक रिमझिम बारिश का दौर जारी रहेगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS