सावन की झड़ी : कोटा बैराज के 2 गेट खोले, सुल्तानपुर व लुहावद की खाड़ी में उफान

Patrika 2024-08-10

Views 695

कोटा. हाड़ौती अंचल में मानसून मेहरबान है। पिछले दो दिनों से सावन की झड़ी लगी हुई है। कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार बारिश हो रही है। कोटा शहर में शनिवार दोपहर 1 बजे तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो शाम 4 बजे बाद तक जारी रहा। चम्बल नदी में पानी की आवक होने से कोटा बैराज के दो गेट खोलकर 3764 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया। कोटा में सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। काली घटाओं के कारण चालकों को वाहनों की हैडलाइट जलाना पड़ा। तेज बारिश से सड़कें दरिया बन गई। दोपहर में स्कूली बच्चे व कई लोग बारिश में भीगते हुए घर पहुंचे। निचले इलाकों में जलभराव की िस्थति हो गई। रामपुरा फतेहीगढ़ी समेत कई कॉलोनियों के घरों में पानी घुस गया। बारिश से छोटे-बड़े नाले उफन गए। नालों ने लोगों की राह रोक दी। कई लोग रास्ते बदलकर गंतव्य तक पहुंचे। एमबीएस अस्पताल परिसर में पानी भर गया।

कोटा शहर में बीते 24 घंटे में 62.1 एमएम बारिश दर्ज की गई, जबकि शाम 5.30 बजे तक पिछले 9 घंटों में 43.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 2 डिग्री गिरकर 29.4 व न्यूनतम तापमान 1 डिग्री गिरकर 29.4 सेल्सियस दर्ज किया गया।
खाड़ी में उफान

कोटा जिले के सुल्तानपुर कस्बे में बीती रात 2 इंच बारिश होने से कई तालाब छलक गए। सुल्तानपुर खाडी में उफान आने से मोटर मार्केट में पानी घुस गया। अयाना-लुहावद खाड़ी में उफान से करीब एक दर्जन गांवों का सम्पर्क टूटा गया। इटावा क्षेत्र में चंबल नदी की झरेर की पुलिया पर लगभग 8 फीट पानी होने से खातौली-सवाईमाधोपुर सड़क पर मार्ग गत एक पखवाड़े से आवागमन बंद है। इटावा क्षेत्र में हुई मूसलाधार वर्षा से भवानीपुरा सहनाहाली तलाव गांव के किसानों के खेतों में पानी भर गया।
बूंदी शहर में फिर झमाझम, पुलिस लाइन पर जलभराव

बूंदी जिले में दोपहर एक बजे से रुक-रुक कर झमाझम बारिश हुई। दोपहर डेढ़ बजे से ढाई बजे तक तेज बारिश होने से एक बार फिर से नाले उफन गए और पानी सड़कों पर आ गया। बूंदी शहर के नागदी बाजार में जोरदार पानी की आवक हुई। वहीं पुलिस लाइन रोड, देवपुरा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने, बीबनवां रोड पर फिर से पानी भर गया। ऐसे में यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम साढ़े पांच बजे तक भी बूंदी में रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। ग्रामीण अंचल में भी बारिश होने से कुछ रास्तों की पुलिया पर पानी आने से मार्ग अवरुद्ध रहे। आकोदा की पुलिया पर पानी आने के बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर रास्ता पार करते रहे। शाम पांच बजे तक बूंदी में 35, तालेड़ा में 23, के.पाटन में 4, इन्द्रगढ़ में 3, नैनवां में 13, हिण्डोली में 17 एमएम बारिश दर्ज की गई।
बारां व झालावाड़ जिले में भी झमाझम

बारां जिले में मांगरोल, भंवरगढ़, बड़गांव में बारिश का दौर जारी रहा। बारां शहर में दिनभर बादल छाए रहे, लेकिन बरसे नहीं। झालावाड़ जिले के असनावर में 14, मनोहरथाना में 10, पिड़ावा में 5 एमएम बारिश दर्ज की गई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS