राष्ट्रीय राजमार्ग 48: रेंग रहे वाहन, सर्विस लाइन के हाल खराब होने से लगा जाम

Patrika 2024-08-09

Views 680

जयपुर/कोटपूतली. कस्बे में हो रही लगातार बारिश के कारण दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर जाम की स्थिति बनी हुई है। लोगों का कहना है कि बार-बार राजमार्ग जाम होने से आमजन परेशान है। घंटों वाहनों को कतार में खड़ा रहना पड़ता है। इससे वाहन चालक पर आर्थिक भार तो पड़ता ही है, साथ ही समय भी बहुत खराब होता है।
गुरुवार देर रात से शुरू हुई बारिश ने शहर के जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। फ्लाईओवर निर्माण कार्य के कारण वाहनों की आवाजाही सर्विस लेन पर हो रही है। गहरे गड्ढ़ों में बारिश का पानी भर गया है। इससे जाम की समस्या गंभीर रूप से बढ़ गई है।

हाईवे मार्ग पर जाम की समस्या अब आम बात हो चुकी है। प्रशासन और संबंधित एजेंसी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। नेशनल हाईवे 48 और क्षतिग्रस्त सर्विस लेन पर जलभराव के चलते वाहनों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घंटों वाहनों की कतार लगी रहती है। पिछले करीब 48 घंटे से अधिक समय से जाम की स्थिति जस की तस बनी हुई है। इससे पहले मंगलवार को भी दो ट्रकों की दुर्घटना ने स्थिति को और बिगाड़ दिया था जिससे पूरे हाईवे पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई थी।
जाम के चलते शहर की हर प्रमुख सडक़ पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस कारण से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। जगह-जगह यातायात बाधित हो गया है। हाइवे के संबंध में बार-बार प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से बैठक भी की जा रही है, लेकिन वे बेअसर साबित हो रही हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS