चंबल, कालीसिंध, पार्वती व आहू नदियां उफान पर, कोटा बैराज का 1, कालीसिंध बांध के 3 गेट खोले

Patrika 2024-07-28

Views 101

हाड़ौती अंचल में रविवार को भी दिनभर कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश का दौर चलता रहा। चम्बल नदी में पानी की आवक होने से कोटा बैराज का एक गेट खोलकर 1260 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। शनिवार को कोटा बैराज के छह गेट खुले हुए थे, जबकि झालावाड़ जिले के कालीसिंध बांध के 3 गेट खोलकर 22 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
कोटा जिले के इटावा क्षेत्र में चंबल, कालीसिंध व पार्वती नदियों में पानी की आवक हो रही है। इटावा क्षेत्र के कैथूदा गांव के पास झरेर के बालाजी चंबल नदी की पुलिया पर लगभग पांच फीट पानी होने से खातौली- सवाईमाधोपुर सड़क मार्ग रविवार को भी बंद रहा। इससे कोटा-सवाईमाधोपुर जिलों का संपर्क कटा रहा। इससे खातौली से सवाईमाधोपुर जाने वाले लोगों को श्योपुर होकर सवाईमाधोपुर जाना पड़ा। खातौली में पार्वती नदी की पुलिया पर रविवार दोपहर दो बजे बाद पानी उतरने से कोटा-ग्वालियर-श्योपुर मार्ग पर आवागमन शुरू हुआ। वहीं, मुकुंदरा के जंगल से पानी आने के कारण दरा की पुलिया पर राष्ट्रीय राजमार्ग -52 लगातार 14 घंटे तक बाधित रहा। पानी उतरने पर दोपहर 2 बजे मार्ग पूरी तरह से बहाल हो सका। मार्ग बाधित रहने से कोटा-झालावाड़ मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग रही।

कोटा शहर में एक इंच से ज्यादा बारिश
कोटा शहर में रविवार को भी दिनभर बादल छाए रहे। कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश चलती रही। दोपहर 12 बजे तथा शाम 4 बजे बाद तेज बारिश हुई। तेज बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला। बारिश के चलते मौसम में ठंडक घुल गई। वहीं, दूसरे दिन कई कॉलोनियों से पानी उतर गया तो कुछ कॉलोनियां पानी से घिरी रही। मौसम विभाग के अनुसार, 26.3 एमएम बारिश दर्ज की गई।

गागरोन-झालावाड़ का बाधित मार्ग दिन में शुरू हुआ
झालावाड़ शहर में दिनभर रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। रायपुर में 16, अकलेरा में 30, असनावर में 10, बकानी में 3, डग में 12, गंगधार में 20, झालरापाटन में 1, खानपुर में 3, मनोहरथाना में 31, पचपहाड़ में 1, सुनेल में 2 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं, मध्यप्रदेश में हो रही अच्छी बारिश से कालीसिंध व आहू नदी में अच्छा पानी आने से गागरोन पुलिया पर पानी आने से गागरोन-झालावाड़ का सम्पर्क कट गया था, जो दोपहर बाद फिर से चालू हो गया।

केशवरायपाटन में झमाझम बारिश
बूंदी जिले में केशवरायपाटन में कुछ देर झमाझम बारिश हुई। सड़कों पर पानी बह निकला। बूंदी में दिनभर बादल छाए रहे। बीच-बीच में कुछ देर के लिए हल्की बारिश हुई। शाम पांच बजे तक तालेड़ा में 2, के.पाटन में 2, इन्द्रगढ़ में 4, नैनवां में 2, हिण्डोली में 1 एमएम बारिश दर्ज की गई।

बारां में तेज हवा से फसलें आड़ी पड़ी
बारां शहर में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हुई। जलवाड़ा में बारिश हुई। हरनावदाशाहजी में तेज हवा के साथ हुई बारिश से मक्का की फसल आड़ी पड़ गई। लक्ष्मीपुरा, कोटड़ा कागला, कचनारिया खुर्द, बोरखेड़ी, कुंभाखेड़ी, देवरीमूंढ समेत आसपास के गांवों में नुकसान की आशंका है। भंवरगढ़ कस्बे का छोटा तालाब लबालब हो गया।


Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS