मोहनगढ. क्षेत्र में भारी बरसात के बाद जन-जीवन प्रभावित नजर आने लगा है। नहरी क्षेत्र में बरसात की वजह से सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई व सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। इस दौरान कई स्थानों पर कटाव आ गया। क्षतिग्रस्त सड़क की वजह से मोहनगढ सुथारवाला के बीच पट्टियों से भरे दो ट्रक पलट गए व ट्रक में भरी पत्थर की पट्टियां भी टूट गई। ट्रक के पलटने से चालक व अन्य को चोटें आई। हालांकि कोई जन हानि नहीं हुई। गौरतलब है कि बारिश के बाद से नहरी क्षेत्र में बनी सड़कें कई स्थानों पर बिखर चुकी है। कहीं-कहीं पर सड़क के किनारे बड़े बड़े गडढे हो गए तो कहीं पर कटाव हो गए। कहीं पर सड़क के नीचे से मिट्टी व ग्रेवल निकल गई। सड़क के खोखला होने का पता वाहन चालकों को नहीं चल पाता है। भारी वाहनों के खोखली सड़कों के ऊपर से गुजरने से सड़क धंस रही है। ऐसे में भारी वाहन पलट रहे है।