पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल लेकर आए पहलवान अमन सहरावत ने बताया कि उनके ऊपर उनके गुरु का हाथ है, आगे भी मेहनत करते रहेंगे, थोड़ी चूक जरूर हुई है लेकिन अगली बार वह देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएंगे उन्होंने अपने आइकन रवि दहिया का भी रोल बताया है कि उन्हें वह अपना रोल मॉडल मानकर आगे बढ़ते थे।
#Amansherawat #RaviDahiya #Rvi #Wrestling #vineshPhogat