फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने आईएएनएस से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए स्वतंत्रता दिवस को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि 15 अगस्त सभी भारतीयों के लिए एक बहुत ही खास दिन है। यह कहने की जरूरत नहीं है कि हर साल हमें आजादी और स्वतंत्रता के उस असाधारण उपहार की याद दिलाई जाती है, जो भारतीयों द्वारा उस समय दुनिया की सबसे बड़ी ताकत के खिलाफ सबसे शांतिपूर्ण तरीके से किए गए उल्लेखनीय स्वतंत्रता संग्राम के परिणामस्वरूप हमें मिला था। उस स्वतंत्रता संग्राम के नैतिक सिद्धांत और नींव आज भी हमारा मार्गदर्शन करते हैं। हमने एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण किया है, जो विविधता के बीच उभरने पर उचित रूप से गर्व करता है, जहां हर नागरिक अपनी स्वतंत्रता में सुरक्षित है।
#france #indianambassador #javedashraf #parisolympics #paris #francenews #independenceday