IANS Exclusive: France में भारत के राजदूत Jawed Ashraf ने Independence Day को लेकर कही बड़ी बात

IANS INDIA 2024-08-13

Views 79

फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने आईएएनएस से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए स्वतंत्रता दिवस को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि 15 अगस्त सभी भारतीयों के लिए एक बहुत ही खास दिन है। यह कहने की जरूरत नहीं है कि हर साल हमें आजादी और स्वतंत्रता के उस असाधारण उपहार की याद दिलाई जाती है, जो भारतीयों द्वारा उस समय दुनिया की सबसे बड़ी ताकत के खिलाफ सबसे शांतिपूर्ण तरीके से किए गए उल्लेखनीय स्वतंत्रता संग्राम के परिणामस्वरूप हमें मिला था। उस स्वतंत्रता संग्राम के नैतिक सिद्धांत और नींव आज भी हमारा मार्गदर्शन करते हैं। हमने एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण किया है, जो विविधता के बीच उभरने पर उचित रूप से गर्व करता है, जहां हर नागरिक अपनी स्वतंत्रता में सुरक्षित है।

#france #indianambassador #javedashraf #parisolympics #paris #francenews #independenceday

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS