France में भारत के राजदूत Jawed Ashraf से IANS की खास बातचीत

IANS INDIA 2024-08-14

Views 1

फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने आईएएनएस से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा पेरिस ओलंपिक को लेकर कहा कि ओलंपिक अभी-अभी खत्म हुआ है। मुझे लगता है कि कुल मिलाकर यह धारणा है कि ये अलग अलग दृष्टिकोण से एक शानदार ओलंपिक था। एक दृष्टिकोण यह है कि यह एक अनूठा और बहुत अलग तरह का ओलंपिक था। कई उद्घाटन समारोह नदियों पर आयोजित किए गए थे और कई कार्यक्रम पेरिस के प्रतिष्ठित स्थलों पर बनाए गए अस्थायी स्टेडियमों में हुए थे, जिनसे दुनिया का हर व्यक्ति परिचित है। एक तरह से, इसने ओलंपिक को स्टेडियम से बाहर निकालकर शहर में ला दिया। हर ओलंपिक किसी शहर से जुड़ा होता है, इसलिए उस हद तक, यह सिर्फ़ प्रतिस्पर्धा का रोमांच नहीं था बल्कि उससे बढ़कर था।

#france #indianambassador #javedashraf #france #indianambassador #javedashraf #parisolympics #paris #francenews #independenceday

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS