स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आरएसएस प्रमुख (RSS Chief)मोहन भागवत ने इशारों-इशारों में कड़ा संदेश दे दिया। (Mohan Bhagwat)ने कहा कि स्व की रक्षा और स्वयं की स्वतंत्रता का दायित्व हमारा है। उन्होंने कहा कि हम स्वतंत्र राष्ट्र के नागरिक हैं...इसलिए स्वतंत्रता की हमें हर हाल में रक्षा करनी है...मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा कि पड़ोसी देश में उत्पात हो रहा है..वहां रह रहे हिंदुओं को बेवजह गर्मी झेलनी पड़ रही है..हमें उनका भी ध्यान रखना है..उन्होंने कहा कि पिछले सालों में हमने किसी देश पर हमला नहीं किया। जो भी देश संकट में रहा उसकी मदद की..वो हमारे साथ कैसा व्यवहार करता है,इसे देखा तक नहीं।
#IndependenceDay2024 #pmmodionsecurityofhindus #MohanBhagwat #PMModionhinduinbangladesh #bangladeshhindu #hinduinbangladesh #Sheikhhasina
~HT.97~ED.276~