आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कोलकाता रेप मामले पर कहा कि सभी जगह प्रोटेस्ट हो रहा है तो कार्रवाई तो हो रही है ना। जो भी दोषी है उनको सजा मिलनी चाहिए कड़ी से कड़ी। अगर गैर भाजपा शासित राज्य में कुछ भी होता है तो हाय तौबा मचाते हैं अगर बिहार में रेप हो रहा है तो उसकी कोई इज्ज़त नहीं है। क्या गरीब परिवार के बेटियों का इज्जत लुटती है वहां मुंह नहीं दिखाएंगे, कोहराम नहीं मचाएंगे। ममता सरकार तो कार्रवाई कर रही है फिर इतना हाय तौबा क्यों? चाहे वह बंगाल हो, चाहे वह बांग्लादेश, सभी के विरोध में हम लोग बोले हैं।
#ShaktiSinghYadav #RJD #Bihar #Patna #BiharPolitics #Kolkata #Medical