राजसमंद. भारत बंद का असर राजसमंद में देखने को मिला। जिला मुख्यालय पर आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रही। एससीएसी संगठनों से जुड़े पदाधिकारी शहर में निकले और दुकानें बंद करने की अपील की। इसके बाद दुकानें बंद की गई। बंद को देखते हुए जिला मुख्यालय पर पुलिस बल तैनात रहा। इसके अलावा पुलिस दल शहर में गश्त करता भी नजर आया। बंद के दौरान कहीं भी अप्रिय घटना के समाचार नहीं हे। बंद शांतिपूर्ण रहा। इसके तहत एससी-एसटी के लोग सुबह 9 बजे बालकृष्ण स्टेडियम से बस स्टैंड जल चक्की पुरानी कलेक्ट्री होते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एससी-एसटी आरक्षण के साथ छेड़छाड़ करने एवं केंद्रीय सरकार की ओर से समाप्त करने की कोशिश का विरोध किया। इस दौरान संगठनों ने इसके विरोध में एक जुट होकर संविधान बचाओ देश बचाओ का नारा बुलंद किया। बंद को देखते हुए छोटे बच्चों को स्कूल नहीं भेजा गया। यातायात सुचारू रूप से जारी है। किसी प्रकार की कोई परेशानी सामने नजर नहीं आई है। सुप्रीम कोर्ट के एससीएसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के खिलाफ यह बंद दलित और आदिवासी संगठनों ने बुलाया है।