वक़्फ़ बोर्ड अमेंडमेंट बिल के सवाल पर राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा, ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी की जो मीटिंग होती है उसमें पहले प्रेजेंटेशन होता है और सरकार की तरफ से जो ऑफिशियल होते हैं वह उसे मेंबर्स के सामने बताते हैं। आज जो मीटिंग हुई उसमें लोगों सभी मेंबर्स ने अपनी अपनी बात रखी जो डिफरेंट पॉलिटिकल पार्टीज़ के हैं और मीटिंग एक अच्छे माहौल में रही और कंस्ट्रक्टिव था। जो प्राइम मिनिस्टर साहब का विज़न है की जो वक़्फ़ अमेंडमेंट बिल है की जो आख़िरी ग़रीब मुसलमान है उसके लिए भी इस्तेमाल हो और इसमें जो लुप्त हो रही है वह बंद हो। काम को बांटा जाए। अच्छे सुझाव आए हैं।
#WaqfBoard #Muslim #LandAcqisition #BJP #Imam #Masjid #Kaba #Dargah, #GhulamAliKhatana