राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने अमित शाह के बयान पर कहा, कांग्रेस का ही बड़ा बेटा है नेशनल कॉन्फ़्रेन्स और दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस ने हमेशा 'तकसीम करो और हुकूमत करो' की नीति अंग्रेजों से सीखी है। बंगाल को इन्होंने बांटा, पंजाब को इन्होंने बांटा। करोड़ों लोग मारे गए, देश का बंटवारा हुआ। इनके तार पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर से जुड़े हुए हैं, या फिर इनके जो अलायंस हैं, वे जम्मू-कश्मीर में इसलिए मिलते हैं क्योंकि ये लोग जम्मू-कश्मीर में दोहरी मानसिकता पैदा करके पूरे देश के अल्पसंख्यक समाज को पिछड़ा रखना चाहते हैं। मेजॉरिटी को डराकर अल्पसंख्यकों को केवल वोट बैंक तक सीमित रखना इनका मकसद है।
#GhulamAliKhatana #AmitShah #CongressPolitics #NationalConference #DivideAndRule