अहमदाबाद में दूसरे दिन भी जमकर बरसे बदरा, मेम्को में ढाई इंच गिरा पानी

Patrika 2024-08-23

Views 57

अहमदाबाद शहर में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी कई क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। सबसे अधिक मेम्को क्षेत्र में 60 मिलीमीटर (ढाई इंच के आसपास) पानी गिरा। शहर के कई इलाकों में बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया। सरदारनगर वार्ड के कुछ इलाकों में घरों में भी बरसाती पानी घुस गया। कई इलाकों में बारिश हुई तो कई इलाकों में दिनभर फुहार का सिलसिला रहा। ऐसे में मौसम भी सुहावना रहा।

अहमदाबाद मनपा के मानसून मुख्य कंट्रोल रूम के अनुसार शुक्रवार सुबह 12 बजे से लेकर छह बजे तक सबसे अधिक 60 मिलीमीटर बारिश मेम्को क्षेत्र में हुई। इसके अलावा नरोडा में 59 मिलीमीटर, कोतरपुर में 46, कठवाड़ा में 20, निकोल में 19, चांदखेड़ा में 19, दूधेश्वर में 18, राणिप में 16, रामोल और चांदलोडिया में 14 मिलीमीटर बारिश हुई। शाम को तेज बारिश के कारण शहर के कुबेरनगर, मेम्को, नाना चिलोडा, नरोडा, सरदारनगर समेत विविध क्षेत्रों में पानी भर गया। कुबेरनगर में तो कुछ दुकान और घरों में भी पानी भर गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS