हरियाणा (Haryana ) के पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) ने कहाकी "लोकसभा चुनावों (Lol Sabha Election )में लोगों ने स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि हरियाणा की 36 बिरादरी ने तय कर लिया है कि आने वाली सरकार कांग्रेस (Congress ) पार्टी की होगी.भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा,की ...मैंने कहा था कि मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा। मैं न थका हूं, न रिटायर्ड हूं.
#haryananews #haryanaelectionnews #haryanapolitics #bhupendersinghhooda