एक समय था जब अनिल अंबानी देश के तीसरे और दुनिया के छठे बड़े रईस थे. साल 2008 में उनकी नेटवर्थ 42 अरब डॉलर थी. एक समय अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल का मार्केट कैप 70,000 करोड़ रुपये था और यह एचडीएफसी से भी आगे थी. इसकी गिनती देश के टॉप वित्तीय संस्थानों में होती थी. यहां हम बता रहे हैं कि देश की टॉप फाइनेंशियल कंपनी कब और कैसे दिवालिया हुई...
#RelianceCapital #AnilAmbani #SEBI #RelianceShare #RelianceCapitalShare #AnilAmbaniBan #ReliancePower #HDFCBank
~PR.147~GR.121~ED.148~HT.336~