no impact of bank strike in Delhi :अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने बुलाया देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है.लेकिन दिल्ली में बैंकों के हड़ताल का कोई असर नहीं दिखा.समान्य दिनों की तरह बैंक में कर्मचारी काम करते नजर आए.कई लोगों ने कहा हड़ताल को लेकर उनको कोई जानकारी नहीं है.