पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने का एक लक्ष्य रखा गया था। इसके बाद किसानों में एक नई क्रांति आई अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई योजनाएं लाई जिसका लाभ लेकर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किसानों ने वह कर दिखाया जो कभी किसी ने नहीं सोचा। एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत वाराणसी में मखाना की खेती की शुरुआत होगी जिसके लिए वाराणसी के आठ विधानसभा से 25 किसानों को चयनित किया गया है जिनकी ट्रेनिंग दरभंगा के मखाना संस्थान में कराई जाएगी। मखाना कि खेती के लिए वाराणसी के कई तालाबो को चिन्हित किया गया है। तालाब से जुड़े हुए किसानों को चिन्हित किया गया है, जिनको ट्रेनिंग दी जाएगी। 25 किसानों द्वारा 10 हेक्टेयर छेत्रफल से खेती की शुरुआत की जाएगी। 80 हजार प्रति हेक्टेयर की लागत है जिसमें 50% प्रतिशत उद्यान विभाग की तरफ से किसानों को दी जाएगी। मखाना की खेती के लिए केंद्र और राज्य से फंडिंग आ रही है।
#Varanasi #horticulture #UttarPradseh #Farmers #Makhana #OrganicFarming #Pond