AAP पार्षद के खुद की किडनैपिंग वाले दावे को Virendra Sachdeva ने बताया ‘सर्कस’

IANS INDIA 2024-09-01

Views 3

आम आदमी पार्टी के पार्षद रामचंद्र ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उन्हें किडनैप किया गया इसको लेकर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि रामचंद्र को किसने किडनैप किया किडनैप करके कहां ले गया कौन लोग थे यह जानकारी रामचंद्र के पास नहीं है। आम आदमी पार्टी के जो पार्षद किया बात करें वह अपने घर में बैठकर बोल रहे हैं कि कोई आदमी आया उठाकर ले गया उस आदमी का कोई नाम होगा, बोल रहा है कि मुझे छोड़ दिया गया छोड़ने वाला आदमी कौन है पुलिस में FIR करवाई होगी फिर भी नहीं है। मुझे लगता है कि उनके सपने में अरविंद केजरीवाल आए होंगे जिन्होंने कहा होगा कि जाओ रामचंद्र एक झूठा वीडियो बनाओ। उससे भी हैरानी वाली बात है कि उस झूठे वीडियो पर इनके जमानती नेता भी बयानवीर बने हुए हैं।

#aamaadmiparty #delhibjp #virendrasachdeva #aapcouncillor #delhinews

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS