दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात करने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में तीन बिजली कंपनियां हैं जो बिजली सप्लाई करती हैं। एक ही जगह से बिजली लेती हैं तीनों कंपनियां और एक ही माध्यम से सप्लाई करती हैं। फिर क्या कारण है कि एक बिजली कंपनी फायदे में है वो डिविडेंड दे रही है दिल्ली की सरकार को लेकिन दो कंपनियां अपने आप को घाटे में दिखाती हैं। 21,000 करोड़ का नुकसान दिखाती हैं। दिल्ली सरकार को उनसे पैसे लेने हैं लेकिन सरकार ले नहीं रही है। अगर 47,000 करोड़ का ये घालमेल है तो अरविंद केजरीवाल को बताना चाहिए कि उन्हें कितनी रिश्वत इस डिस्कॉम से मिलती है और अगर वो कमीशन नहीं खाते तो वो कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे। हमने उपराज्यपाल से निवेदन किया है कि इसकी जांच की जाए। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली की 70 सीटों पर सर्वे करने और उसके आधार पर टिकट देने की बात पर सचदेवा ने कहा कि सर्वे नहीं है, दिल्ली की जनता जानती है कि AAP में टिकट थैली देकर मिलते हैं। ये बात अरविंद केजरीवाल को मालूम है। अरविंद केजरीवाल अपने विधायकों के टिकट काटना चाहते हैं तो इसलिए बाकी लोगों को बहलाने का काम कर रहे हैं।
#Delhibjp #virendrasachdeva #delhilg #vksaxena #aamaadmiparty #delhigovernment #Arvindkejriwal