Paris Paralympic में भारत के शानदार प्रदर्शन पर Para Athlete Suhas LY की प्रतिक्रिया

IANS INDIA 2024-09-04

Views 5

पेरिस पैरालंपिक में भारत के शानदार प्रदर्शन पर पैरा एथलीट सुहास लालिनाकेरे यथिराज ने कहा कि पिछली बार टोक्यो ओलंपिक में 19 मेडल मिले थे और पेरिस पैरालंपिक में अभी तक 20 मेडल आ चुके हैं, आने वाले दिनों में पांच और मेडल मिलने की संभावना है। उम्मीद यही है कि हर ओलंपिक और पैरालंपिक में विशेष तौर पर टोक्यो का रिकॉर्ड पेरिस में ब्रेक हुआ, पेरिस का रिकॉर्ड अगली बार लॉस एंजेलिस में जब ब्रेक होगा तो उसमें पैरालंपिक के प्रति लोगों की जागरूकता और उत्साह बढ़ेगी।

#paris2024 #parisparalympics2024 #suhasly

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS