Gujarat Flood: गुजरात में भारी बारिश (Gujarat Heavy Rain) से भारी तबाही मची है. भारी बारिश के बाद आए बाढ़ से गुजरात के लाखों लोग हलकान हैं. हालांकि दावा ये किया जा रहा है कि राहत बचाव कार्य (relief rescue work) युद्ध स्तर पर जारी है. इस बारे में प्रदेश के राहत आयुक्त आलोक पांडे ने बताया कि 25 से 30 तारीख के बीच तकरीबन 5-6 दिन बहुत ज्यादा बारिश हुई. जो कि पूरे सीजन की 25 से 30 फीसदी बारिश है. वहीं अबतक 45 से 50 हजार लोगों को शिफ्ट किया है और 30 हजार से ऊपर लोगों का रेस्क्यू किया गया है.
#GujaratFlood #GujaratFloodUpdates #GujaratHeavyRain #Congress #ReliefCommissioner #GujaratFloodAlerts #GujaratRainUpdates #WeatherUpdates #GujaratRainToday #GujaratFloodLiveUpdates #GujaratFloodNews #GujaratFloodNewsToday #GurajatRainNews #50ThousandRescue
~HT.178~PR.87~ED.106~GR.344~