आम आदमी पार्टी के नेता राजेंद्र पाल गौतम ने अपनी पार्टी को छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है जिससे सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. इसी मामले पर बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने राजेंद्र पाल गौतम को हिंदू विरोधी नेता बताते हुए कांग्रेस को बधाई दी. साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा है. बीजेपी नेता ने कहा कि आज यह साबित हो गया है कि कांग्रेस अपने छोटे नेताओं से बुलवाकर हिंदू विरोधी वातावरण बनवाती है और कांग्रेस अपने आप में ही हिंदू और सनातन धर्म विरोधी है. आम आदमी पार्टी के लिए बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल बहुत ही चतुर इंसान हैं. 2025 के चुनाव में केजरीवाल राजेंद्र पाल गौतम को टिकट नहीं देने वाले थे इसलिए बड़ी सफाई से केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की लायबिलिटी को कांग्रेस के खेमे में डाल दिया है.
#bjp; #Congress; #ArvindKejriwal; #RahulGandhi; #RajendraPalGautam; #DelhiCM; #AamAadmiParty; #Election2025