Rajendra Pal Gautam, Vinesh Phogat और Bajrang Punia के Congress Join करने पर बोले Praveen Khandelwal

IANS INDIA 2024-09-06

Views 6

चांदनी चौक से बीजेपी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने राजेंद्र पाल गौतम के कांग्रेस में जाने पर कहा है कि बड़ी अजीब बात है कि एक तरफ तो हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ उनके नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। कौन किसकी मदद करेगा कौन किसकी टांग खींचेगा राजेंद्र पाल गौतम का कांग्रेस ज्वाइन करना यह बताता है कि आम आदमी पार्टी एक डूबता हुआ जहाज है जिसको छोड़कर के धीरे-धीरे करके लोग दूसरी तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। इसके अलावा विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने और चुनाव लड़ने के कयासों पर उन्होंने कहा कि ये इस बात का स्पष्ट संकेत है कि आंदोलन के नाम पर जो कुछ विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने किया था वो केवल एक ड्रामा था और कांग्रेस उसको शह दे रही थी। वहीं हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर चल रही चर्चाओं पर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी और और कांग्रेस या कोई स्वाभाविक मित्र नहीं है दोनों की विचारधाराओं में अंतर है हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि आम आदमी पार्टी ने अन्ना आंदोलन के समय में भी और अन्ना आंदोलन के बाद भी बड़े-बड़े आप कांग्रेस पार्टी के ऊपर लगाए थे कांग्रेस के नेताओं के ऊपर लगाए थे और उनको भ्रष्टाचारी और न जाने किस-किस चीज की संज्ञा दी थी आज आम आदमी पार्टी इस कांग्रेस के साथ समझौता करने के लिए तैयार है।

#praveenkhandelwal #bjp #aamaadmiparty #haryanaelection #congress #rajendrapalgautam #vineshphogat #bajrangpunia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS