पटना: आरजेडी ने अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी के बयानों का समर्थन किया है। पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव के मुताबिक राहुल गांधी जो बातें देश में कहते हैं, वही विदेश में भी कहते हैं। हमारा देश सर्वोपरि है। बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है। राहुल गांधी ने वही बात दोहराई है। बीजेपी की कूटनीति हर बार मार खा रही है।
#RahulGandhi #Rss #RJD #ShaktiSinghYadav #America #Dallas #Congress #BJP