पटना: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका गए हुए हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी, आरएसएस सहित कई मुद्दों पर बोला है। राहुल गांधी के बयान पर आरजेडी ने प्रतिक्रिया दी है आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, राहुल गांधी और इंडी गठबंधन के नेतृत्व में यह देश सभी धर्मों का सम्मान करता है, यही कारण है कि हमारा भारत सभी देशों में सर्वश्रेष्ठ कहलाता है। उन्होंने आरएसएस और बीजेपी को आईना दिखाया है। इस देश में किसी भी धर्म या समूह के खिलाफ नफरत नहीं फैलाई जानी चाहिए।
#RJD #RahulGandhi #Washington #MrityunjayTiwari #Congress #RSS #PMModi #BJP