झारखंड: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा और सरकार की योजनाओं पर सवाल खड़े किए। पीएम मोदी ने जनता के सामने सवाल रखते हुए पूछा कि झारखंड सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं से जनता को रोजगार मिला क्या? पीएम मोदी ने कहा कि उलटा उनकी योजना दो महीने में ही बंद हो गई। राज्य की हालत अब यह है कि भर्ती परीक्षा के नाम पर कई नौजवानों की जान चली गई। मां के लाडले और बहनों के भाई इस सरकार की गलत व्यवस्था के कारण अपनी जान गंवा बैठे। इस घटना में जिन नौजवानों की जान गई है, मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। जब झारखंड में कुछ ही महीनों के बाद बीजेपी सरकार बनेगी तब इन सारे मामलों की जांच की जाएगी।
#jamshedpur #jharkhand #tatanagar #pmmodi #narendramodi #karmafestival #vandebharat #vandebharattrain #modernindia #viksitbharat #ians #jmm #congress